आज के मुख्य समाचार

19-Dec-2018 12:42:31 pm
Posted Date

मेक इन इंडिया के तहत 10 हजार को मिलेगी नौकरी

0-90 कंपनियों का 1048.43 करोड़ का होगा निवेश
जमशेदपुर,19 दिसंबर । वेन्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 90 कम्पनियों का आज शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेलवे राज्य मंत्री रोजन मोहन करेंगे। इसमें 1048:43 करोड़ रूपए का निवेश होगा। करीब दस हजार लोगों को सीधे नौकरी मिलेगी। मोमेन्टम झारखंड की अगली कड़ी में रक्षा और रेल के क्षेत्र में व्यापर की नई सम्भावनाआओ को तलाशने के लिये 19 व 20 दिसम्बर को जमशेदपुर के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजन किया जा रहा है। झारखंड में एम ओ यूं (आपसी समझौता पत्र)कर चुकी 90 कम्पनियों का शिलान्यास करेंगे जिसमें 30 हजार को नौकरी मिलेंगी। जमशेदपुर कलेक्टर एवम जीयाडा के निदेशक अमीत कुमार ने पत्रकारवार्ता में बताया। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुऐ रक्षा और रेलवे के क्षेत्र में व्यापर की नई सम्भावनाओं को तालाश जा रहा है। कार्यक्रम के तहत रक्षा की 25 से ज्यादा रेलवे से जुड़ी 10 कम्पनियाँ और पब्लिक सेक्टर यूनिट शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम में टाटा स्टील। टाटा मोटर्स। एच ई सी। हिंदुस्तान कापर लि। एल सी एल एल पी (मारीशस )अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल । किशोर एक्सपोर्ट । एस जी आर सी प्रा लि आदि निवेश करेंगे 

Share On WhatsApp