राज्य

19-Dec-2018 12:30:45 pm
Posted Date

मिशेल की जमानत पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

0-अगस्ता वेस्टलैंड केस
नईदिल्ली ,19 दिसंबर । अगस्ता वेस्टलैंड वी.वी.आई.पी. हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में कथित रूप से बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल की जमानत पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस पर फैसला 22 दिसंबर को आएगा. क्रिश्चियन मिशेल फिलहाल सीबीआई की रिमांड पर है.
कोर्ट में आज क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने सीबीआई रिमांड का भारी विरोध किया. कोर्ट में उनका कहना था कि वो दुबई में भी पांच महीने तक पुलिस हिरासत में थे. वो काफी काफी कमज़ोर हो गए हैं. वकील ने बताया कि मिशेल डिसलेक्सिया से पीडि़त है और उसे कर्सिव राइटिंग में लिखने के लिए कहा गया है.
उन्होंने सारे दस्तावेज सीबीआई को दे दिए हैं और वो जांच में सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. सीबीआई ने कोर्ट में कहा इस मामले में कुछ और बिचौलियो के लिए दूसरे देशों से संपर्क किया गया है. तीन और मिडिल मैन को इस मामले में दूसरे देशों से पत्यार्पन के लिए कहा गया है.

Share On WhatsApp