खेल-खिलाड़ी

11-Aug-2021 2:49:57 am
Posted Date

नीरज, रवि और बजरंग पूनिया के गांवों में भी जश्न की तैयारी

नयी दिल्ली ,। टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडिय़ों स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा, रजत विजेता रवि कुमार दहिया और कांस्य विजेता बजरंग पूनिया के स्वागत की तैयारी इनके गांवों में भी की गई है।
सभी खिलाडिय़ों के परिवार और गांव के कुछ लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए मौजूद रहे। वहीं इन खिलाडिय़ों के गांव पहुंचने पर गांववासियों की ओर से स्वागत किया जाएगा।
हरियाणा के सोनीपत में भी सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया के घर पर जश्न का माहौल है। रवि के घर ढोल बज रहा है और चैंपियन बेटे के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवान दीपक पूनिया ने कहा कि आप लोग का प्यार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है, मैं देशवासियों को धन्यवाद करता हूं। 2024 के लिए तैयारी करूंगा और देश को मेडल दूंगा। यही हमारा जीत का जश्न होगा।
पानीपत शहर में लगे नीरज चोपड़ा को बधाई के पोस्टर लगे हैं। नीरज चोपड़ा का स्वागत करने के लिए उनका पूरा गांव तैयार है। नीरज की जीत के बाद से ही पानीपत में जश्न मनाया जा रहा है।
भारत के सिल्वर मेडलिस्ट रेसलर रवि दहिया के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। रवि फाइनल में रूसी पहलवान से हार गए थे।

Share On WhatsApp