छत्तीसगढ़

28-Jun-2017 12:13:52 pm
Posted Date

बाल्को संयंत्र में किया चक्काजाम

कोरबा। बीसीपीपी बंद होने से निकाल गए ठेका मजदूरों ने बाल्को के मटेरियल व दो कोयला गेट में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान कोई भी वाहन न तो संयंत्र के अंदर जा सका और न ही बाहर निकल सका। दिन भरे चले आंदोलन के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप बाद प्रबंधन ने वार्ता की। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि निलंबित किए गए तीन कामगारों को वापस रखा जाएगा। बीसीपीपी कर्मियों को सोमवार तक उच्च प्रबंधन से वार्ता कर काम पर रखा जाएगा। बाल्को प्रबंधन ने दिसंबर माह में बीसीपीपी प्लांट बंद कर कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आंदोलन के बाद बाल्को में नौकरी देने का आश्वासन दिया, पर कुछ ही कर्मियों को कार्य पर रखा। शेष कर्मी अब तक नौकरी के लिए भटक रहे हैं। काम में रखे गए कर्मियों को भी निलंबित किए जाने से सभी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बीएमएस संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कर्मी लगातार धरना दे रहे हैं। प्रबंधन के ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराज आंदोलनकारियों ने शनिवार को बाल्को संयंत्र के मटेरियल गेट तथा दो कोयला गेट में चक्काजाम कर दिया। इससे संयंत्र के कोयला अनलोड करने न तो ट्रक प्रवेश कर सका और न ही हॉट मेटल लेकर ट्रक बाहर निकल सके। सुबह 9 बजे से शुरू हुआ आंदोलन दिन भर चलने पर प्रबंधन ने प्रशासन व पुलिस बुला लिया। शाम पांच बजे प्रशासन की उपस्थिति में प्रबंधन ने वार्ता की। इस दौरान प्रबंधन ने निलंबित किए गए तीन कर्मी सुलेमान तांडी, गौरीशंकर तथा राजेंद्र को एक सप्ताह के भीतर वापस काम पर रखने का आश्वासन दिया। इसी तरह बीसीपीपी से निकाले गए 65 कर्मियों को काम पर रखने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। सोमवार तक सभी कर्मियों को काम पर रखे जाने के संदर्भ में वास्तविकता से अवगत करा दिया जाएगा। शेष मांग भी जल्द पूरा करने प्रबंधन गंभीर है। वार्ता उपरांत आंदोलन कारियों ने चक्काजाम स्थगित करते हुए कहा कि यदि समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है तो पुन: उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्रसिंह ठाकुर, तहसीलदार तुलाराम भारद्वाज, सीएसपी सुखनंदन राठौर, बाल्को टीआई यदुमणी सिदार, संविदा मजदूर संघ की ओर से हेतराम कर्ष, कंचन दास, सुलेमान तांडी समेत काफ ी संया में बीसीपीपी कर्मी उपस्थित रहे। इसी कड़ी में बाल्को प्रबंधन ने बीसीपीपी कर्मियों को काम पर रखने का आश्वासन दिया था, पर काम में नहीं रखने पर पीएमओ व सीएम के समक्ष शिकायत की गई। दोनों स्थान से निर्देश मिलने पर प्रबंधन ने पहले नौकरी देने पर सहमति जताई, पर बाद में वायदे से मुकर गया। इससे मजदूरों में काफी नाराजगी है। 

Share On WhatsApp