खेल-खिलाड़ी

07-Aug-2021 2:52:24 am
Posted Date

यूरोस्पोर्ट इंडिया ने जॉन अब्राहम को मोटो जीपी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया

मुंबई ,06 अगस्त । जुनूनी खेलप्रेमियों के पसंदीदा गो-टू डेस्टिनेशन यूरोस्पोर्ट इंडिया और भारत के पहले एग्रीगेटेड रियल-लाइफ एंटरटेनमेंट स्ट्रीमिंग ऐप डिस्कवरी ने मोटरस्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनी मोटरस्पोर्ट प्रॉपर्टी मोटो जीपी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार और मोटो जीपी के फैन जॉन अब्राहम को इंडिया एम्बेसडर बनाया है। जॉन खुद भी मोटो जीपी एक बहुत बड़े फैन हैं और अब वे यूरोस्पोर्ट के कैम्पेन  मोटो जीपी रेस लगाते हैं के जरिए भारत में बड़ी संख्या में दर्शकों तक मोटो जीपी का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।
जॉन अब्राहम ने इस अवसर पर कहा, किसी भी फैन के लिए इंडिया एम्बेसडर बनना गर्व का क्षण है। यह वाकई में मेरे लिए बहुत खास पल है। मुझे खुशी है कि इस भागीदारी से मैं न केवल सभी मोटरस्पोर्ट्स फैन्स के लिए मोटो जीपी के लिए अपने प्यार का प्रदर्शन कर सकूंगा, बल्कि कई अन्य लोगों को इस हाई-टेक्निकल और स्किल-ओरिएंटेड गेम की बारीकियों को समझने में मदद कर सकूंगा। मैं पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से मोटरस्पोर्ट्स का फैन रहा हूं और मैं यूरोस्पोर्ट इंडिया को केवल धन्यवाद दे सकता हूं जिसने मुझे मोटो जीपी के मित्र के तौर पर जोड़ा है। यह एक ऐसा स्पोर्ट है जिसे मैं पूरी ईमानदारी से फॉलो करता हूं। मुझे यकीन है कि यूरोस्पोर्ट इंडिया के साथ मेरा यह जुड़ाव मोटो जीपी गेम को लाखों भारतीय मोटरस्पोर्ट फैन्स के दिलों के करीब लाएगा।

Share On WhatsApp