राज्य

18-Dec-2018 12:42:13 pm
Posted Date

राजधानी में सुबह ठिठुरन के साथ वायु गुणवत्ता बेहद खराब

नई दिल्ली ,18 दिसंबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन महसूस की गई और न्यूनतम तापमान में 5.1 डिग्री तक जा गिरा जो औसत तापमान से तीन डिग्री नीचे है। वहीं वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह और सूर्यास्त के बाद किसी बाहरी गतिविधि से बचने और बाहर निकलने पर एन-95 या पी-100 रेस्पिरेटर्स (श्वसन यंत्र) पहनने की सलाह दी है। 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दिल्ली के आसमान पर धुंध की चादर छाई रही लेकिन बाकी पूरे दिन आसमान साफ रहेगा। शाम को तापमान में गिरावट आने के बाद धुंध या कोहरा छा सकता है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 94 प्रतिशत रहा जो प्रदूषक तत्वों के तितर-बितर होने के लिए प्रतिकूल स्थित है। 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 10 बजे पीएम 2.5 का औसत स्तर 205 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 357 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यह क्रमश: 191 और 341 रहा।

Share On WhatsApp