Posted Date
टोक्यो ,04 अगस्त । टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। 57 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। हालांकि चांस गोल्ड के भी हैं। रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे, वह 5-9 से पीछे चल रहे थे। हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है, यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं।
रवि कुमार दहिया के फाइनल में पहुंचते ही टीवी से चिपके उनके परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई और वे भारत माता की जय के जयघोष लगाने लगे। इससे पहले आज मुक्केबाजी की बात करें तो लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं। लवलीना ने पदक पहले ही पक्का कर लिया था। सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा। इससे पहले भारतीय पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
Share On WhatsApp