Posted Date
टोक्यो , । भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए चलीफाई करने में नाकाम रहीं।
मनु और सरनोबत दोनों क्रमश: 15वें और 32वें स्थान पर रहीं, जिसके चलते वे अकासा शूटिंग रेंज में होने वाले फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। चलीफाइंग दौर से केवल शीर्ष आठ टीमों ने ही फाइनल के लिए चलीफाई किया।
मनु और राही के बाहर होने के साथ ही टोक्यो 2020 में भारत का पिस्टल शूटिंग अभियान समाप्त हो गया है। भारत के पास अब निशानेबाजी में पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ही पदक की उम्मीद है।
Share On WhatsApp