खेल-खिलाड़ी

31-Jul-2021 8:32:54 pm
Posted Date

105 साल की एथलीट मान कौर का हुआ निधन, इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुकी थीं 35 मैडल

डेराबस्सी , । डेराबस्सी के शुद्धी आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचाराधीन 105 साल की एथलीट मान कौर का आज निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी देते हुए उनके पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि माता मान कौर कैंसर की बीमारी से पीडि़त थीं। इनका इलाज डेराबस्सी के अस्पताल में चल रहा था।
आज दोपहर को उनकी हालत खराब हो गई और थोड़ी देर में उनका निधन हो गया। मान कौर को पीजीआइ में चेकअप के दौरान इसी साल फरवरी में गॉल ब्लैडर कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी। पेट व शरीर में दर्द की शिकायत के अलावा वजन भी लगातार कम हो रहा था। मास्टर एथलीट मान कौर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 मेडल जीते। कोविड-19 से पहले तक लगातार मेडल जीतकर वह तिरंगे की शान बढ़ाती रहीं। मान कौर की उपलब्ध्यिों को देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Share On WhatsApp