खेल-खिलाड़ी

31-Jul-2021 2:51:49 am
Posted Date

टोक्यो में एक और मेडल के करीब भारत, पीवी सिंधू ने अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

टोक्यो , । पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को सीधें सेटों में 21-13, 22-20 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंचीं और अब गोल्ड से अब सिर्फ दो कदम दूर हैं। पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे एक और मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। ऐसे में वे बैडमिंटन में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
मैच की बता करें तो मुकाबले का पहला अंक मेजबान खिलाड़ी अकाने यामागुची को मिला। इसके बाद स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। फिर यामागुची ने 4-2 की बढ़त बना ली। फिर स्कोर 5-3, 6-4, 6-5 से यामागुची के पक्ष में रहा. पहली बार सिंधु को 7-6 की बढ़त मिली। इसके बाद उन्होंने यामागुची को मौका नहीं दिया। इसके बाद सिंधु  8-6, 8-7, 9-7, 10-7, 11-7 से आगे रहीं। फिर 17-11, 18-11, 18-12, 18-13, 19-13, 20-13 की बढ़त सिंधु के पक्ष में रही। अंत में सिंधु ने यह गेम 21-13 से 23 मिनट में जीत लिया।
पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला होगा। ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है। यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाडिय़ों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है। ही बिंगजाओ ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चेन यूफेई ने कोरिया की एन से यंग को हराया।

Share On WhatsApp