Posted Date
टोक्यो ,27 जुलाई । हिडिलिन डियाज ने यहां सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला भारोत्तोलन 55 किग्रा वर्ग में जीत के साथ फिलीपींस के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया।
फिलीपींस ने इससे पहले ओलंपिक में तीन रजत और सात कांस्य पदक जीते हैं। देश का स्वर्ण पदक सूखा चार बार की ओलंपियन डियाज ने समाप्त किया। उन्होंने स्नैच में 97 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 127 किग्रा को मिला कर कुल मिलाकर 224 किग्रा भार उठाया। चीन की लियाओ कियुयुन ने कुल 223 किग्रा उठाया और रजत पदक अपने नाम किया, जबकि कजाकिस्तान की जुल्फिया चिनशानलो ने 213 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।
फाइनल राउंड में डियाज और लियाओ आमने-सामने आईं। क्लीन एंड जर्क और कुल भार उठाने में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड धारक लियाओ ने तीसरे प्रयास में 126 किग्रा के साथ कामयाबी हासिल की, लेकिन डियाज ने अंतिम लिफ्ट में 127 किग्रा भार उठा कर सवर्ण जीत लिया।
Share On WhatsApp