Posted Date
टोक्यो ,27 जुलाई । भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक मैचों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे। ये दोनों जहां दूसरे चरण में जाकर पदक की दौड़ से बाहर हुए वहीं अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल क्वालीफाइंग चरण 1 में ही बाहर हो गए।
इस तरह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में भारत के पदक जीतने की उम्मीद समाप्त हो गई।
क्वालीफाइंग चरण 2 में, मनु भाकर और सौरभ चौधरी को खराब शुरूआत मिली। दोनों आठ टीमों के बीच 380 (सौरभ 194/200 और मनु 186/200) के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे। उन्हें दो पदक मैचों में से किसी एक के लिए क्वालीफाई करने के लिए शीर्ष चार में होना जरूरी था।
चीन के जियांग रैनक्सिन और पैंग वेई 387 स्कोर के साथ शीर्ष पर, आरओसी की विटालिना बत्सारशकिना और आर्टेम चेनौर्सोव 386 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्वर्ण पदक मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
Share On WhatsApp