खेल-खिलाड़ी

26-Jul-2021 1:52:13 pm
Posted Date

भारत की उम्मीदों को झटका, कोरिया से हारी मेंस आर्चरी टीम, टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल दूसरे दौर से बाहर

टोक्यो।  जापान के टोक्यो शहर में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है। पदक स्पर्धाओं की बढ़ती संख्या के बीच अब भारतीय एथलीटों से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ती जा रही है। आयोजन के चौथे दिन भारत के खिलाड़ी 10 अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, जिनमें से तीन खेलों में मेडल भी दांव पर हैं। आज भारत की शुरुआत अच्छी रही, जिसमें आर्चरी, टेबल टेनिस और तलवारबाजी में जीत से शुरुआत हुई। भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने पहले राउंड में ऐतिहासिक जीत हासिल की। हालांकि भवानी दूसरे राउंड में हार गईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया है। इसके अलावा मेंस आर्चरी टीम को क्वार्टर फाइनल में मजबूत कोरिया से हार का सामना करना पड़ा है। 
टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय तीरंदाजी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। उसके बाद चर्टर फाइनल में अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली भारतीय टीम का मुकाबला कोरिया से हुआ। कोरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6-0 से हरा दिया। बैडमिंटन में भी सात्विक और चिराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं तलवारबाजी के दूसरे दौर में भवानी देवी को हार गईं। जबकि टेबल टेनिस में एकल मुकाबले में सुर्तिथा मुखर्जी भी अपना मैच नहीं जीत सकीं। वहीं पुरुषों की टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल मुकाबले में शरत कमल ने जीत हासिल कर तीसरे दौर में जगह बनाई। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए चौथा दिन बेहद खास है। मनिका बत्रा, सुमित नागल और अंगद वीर सिंह बाजवा के अलावा कई भारतीय एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में पदक के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।
सुमित नागल दूसरे दौर से बाहर
वहीं हमारे स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने 2-6, 1-6 से उन्?हें मात दी।

Share On WhatsApp