Posted Date
रायपुर, 17 दिसम्बर । कॉलेज के युवाओं द्वारा संचालित समाजसेवी संस्था टीचिंग फ ॉर एंपावरमेंट एंड मॉरल्स (टीम) के द्वारा जवाहर नगर अटल आवास में रह रहे गरीब छात्रों को नि:शुल्क ड्राइंग और पेंटिंग की ट्रेनिंग दी गई। वहां के बच्चों ने काफ ी उत्सुकता से इस ट्रेनिंग का लाभ उठाया। ड्राइंग एंड पेंटिंग सीखने के बाद छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे सभी बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया 7 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार की विजेता मुस्कान साव रही जिसकी पेंटिंग पूरे छात्र-छात्राओं में सबसे अच्छी रही। बाकि सभी छात्रों को पेन, पेंसिल एवं ड्रॉइंग कलर सेट के साथ पुरस्कृत किया गया ताकि वह आगे भी ड्राइंग और पेंटिंग करते रहे।
ड्राइंग एंड पेंटिंग कार्यक्रम का संचालन कर रहे टीम के अध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि हर रविवार को इन बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए टीम के युवा पिछले 2 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे है 7 कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम के अन्य सदस्यों फिरदौस शेख, विश्वजीत प्रजापति, फिरोज शेख, परवेज अली, रहमत प्रवीन, रज्जाक अहमद, एवं तनु सेन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Share On WhatsApp