0-कांग्रेस ने लगाया आरोप
नई दिल्ली ,17 दिसंबर । कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने राफेल सौदे को लेकर न सिर्फ देश की जनता को गुमराह किया है बल्कि सुप्रीम कोर्ट जैसी संस्था को भी गुमराह किया है और उसकी अवमानना कर विशेषाधिकार का हनन किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल तथा अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को संसद भवन में मीडिया से कहा कि सरकार ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश किए हैं और ऐसा कर उसने न सिर्फ न्यायायल की अवमानना की है बल्कि संसद के विशेषाधिकार का भी हनन किया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में विशेषाधिकार का नोटिस दिया है। सरकार ने इस मामले में पहले पूरे देश को गुमराह किया है और अब उसने उच्चतम न्यायालय जैसी प्रतिष्ठित संस्था से अपनी बात को सही मनवाने के लिए झूठ बोला है तथा उसे गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की शीर्ष अदालत के समक्ष संसद की लोक लेखा समिति के बारे में गलत तथ्य पेश किये हैं और झूठे दस्तावेज देकर अपने झूठ के पक्ष में गलत तथ्यों के साथ उच्चतम न्यायालय की मंजूरी लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रही और सरकार के इस मुद्दे पर गलत बयानी से अब साफ हो गया है कि उनकी मांग सही है।