छत्तीसगढ़

09-Jun-2018 8:57:42 am
Posted Date

शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में ली अफसरों की बैठक

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे पर शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हाईपावर कमेटी में शामिल अफसरों की पहली बैठक ली। बैठक में संविलियन के प्रारूप पर चर्चा होने की सूचना है लेकिन असल में क्या हुआ इसे बताने को कोई तैयार नहीं है। बैठक शाम सात बजे से आठ बजे तक चली। इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। बैठक में मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह, अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल, सचिव अमिताभ जैन, गौरव द्विवेदी, डॉ. रोहित यादव, रजत कुमार आदि अफसर उपस्थित थे। बैठक में संविलियन पर चर्चा हुई लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि संविलियन का स्वरूप क्या होगा। बताया जा रहा है कि यह पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को भिलाई आ रहे हैं लिहाजा मुख्यमंत्री व्यस्त रहेंगे। मोदी के जाने के बाद जल्द ही दूसरी बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर कोई घोषणा हो सकती है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि शिक्षाकर्मियों के इस संवेदनशील मुद्दे को सार्वजनिक किया जाए या नहीं। बैठक में अन्य राज्यों में संविलियन के प्रारूप पर चर्चा हुई। संविलियन पर होने वाले वित्तीय भार पर विचार किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल दिसंबर में शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया था। समिति में पंचायत, नगरीय निकाय, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। समिति ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करने के अलावा विभिन्न संगठनों से भी सलाह मशवरा किया है। शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्ते, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति जैसी विभिन्न मांगों पर समिति ने विस्तृत रिपोर्ट बनाई है। संविलियन पर क्या निर्णय हुआ है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share On WhatsApp