छत्तीसगढ़

28-Jun-2017 11:52:19 am
Posted Date

बूढ़ातालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है - छाया वर्मा

रायपुर। बूढ़ातालाब को व्यवसायिक संस्थान की तरह विकसित किये जाने और चौपाटी बनाये जाने का विरोध तीव्र होता जा रहा है। आज सुबह राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा एवं महापौर प्रमोद दुबे के साथ प्रबुद्ध नागरिकों ने तालाब और गार्डन का मुआयना किया। इस दौरान छाया वर्मा ने कहा कि प्रदेश की प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए मुयमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखेंगी । सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल प्रशांत ठेंगड़ी, धवल तिवारी और राजा भट्टर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया की बुढागार्डन में रेस्टारेंट, तालाब में लोटिंग रेस्टारेंट, मीटिंग हाल और चौपाटी बनाये जाने के पर्यटन बोर्ड के निर्णय के खिलाफ शहर में जनमत खड़ा हो गया है । शहर की जनता प्रदेश की इस ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर को बचाने के साथ ही पानी की सफाई और तालाब को पुरातत्व की दृष्टि से विकसित होते देखना चाहती है। हम सब तालाब के सौंर्यीकरण या विकास के विरोधी नहीं है विरोध है तो सिर्फ विकास के नाम पर शहर के पर्यावरण को तालाब को समाप्त करने के प्रयास का है। बुढ़ा्रार्डन की दुर्दशा और तालाब की दीवार तोड़कर तालाब में डाली जा रही मिट्टी का अवलोकन करते हुए छाया वर्मा ने गहरी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि शहर की इस धरोहर को किसी कीमत पर समाप्त नहीं दिया जाएगा, तालाब के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं थी जाएगी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और प्रदेश के मुयमंत्री से तालाब में हो रहे निर्माण को रोकने पत्र लिखा जाएगा। मौके पर उपस्थित महापौर प्रमोद दुबे ने तालाब में जारी निर्माण को अवैधानिक बताते हुए कहा कि परिक्रमा पथ में चौपाटी निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर गार्डन में चौपाल के आयोजक पुष्पेंद्र परिहार ,शैलेश नितिन त्रिवेदी, मनोज कंदोई ,अरुण भद्रा , दिलीप अग्रवाल, सुनीता शर्मा, साक्षी सिरमौर, नागेंद्र वोरा,अजय क्षत्रे, जय सोनकर, अमित शर्मा, सारिक रईस खान, बंशी कन्नौजे,ओम श्रीवास ,अनुराग राठी,दयामणि पांडे,अमिताभ घोष , सत्यनारायण नायक, आशा चौहान , कल्याण सिंह, सतीश ठाकुर,हरीश तिवारी, सतीश दीवान सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे ।

Share On WhatsApp