Posted Date
रायपुर,15 दिसंबर। महिला से एटीएम व ओटीपी नबंर पूछकर लाखों रुपये खाते से निकालकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री राजपुत 45 वर्ष पति स्व.राकेश सिंह राजपुत निवासी हनुमान गुढी अवधियापारा आजाद चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2018 के बीच हनुमान गुढी अवधियापारा आजाद चौक में मोबाइल फोन पर कॉलकरके 73708-78824, 77620-49087, 75498-54844 खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर होना कहकर खाता बंद करना है या चालू रखना है कहकर एटीएम कार्ड एवं ओटीपी नम्बर लेकर खाते से 6 बार में 1लाख 25 हजार 9 नौ 89 रुपये निकाल लिया पुन: 14 दिसंबर 18 को कॉल किया व पहले का काम नही हुआ है कहकर फि र से बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड का ओटीपी नम्बर पूछकर 9 बार मे 99हजार 3 सौ 97 रुपये निकाल लिया उसके बाद दूसरे दिन15 दिसंबर18 को सर्वर डाउन रहने से काम नही हुआ है कहकर एटीएम कार्ड एवं ओटीपी नम्बर पूछकर 2 बार में 13हजार रुपये निकाल लिया। महिला के खाते से अलग-अलग कई बार ट्रांजेक्शन करके 2 लाख 38 हजार 3 सौ 86 रुपये निकालन लिया। महिला ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
Share On WhatsApp