आज के मुख्य समाचार

07-Jun-2018 12:17:20 pm
Posted Date

बिना उकसावे के हर हमले की जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट रक्षा बलों को

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सीमा पार से होने वाले बिना उकसावे के हर हमले का जवाब दिया जाना चाहिए और रक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी जा रही है। सीतारमण, युद्धविराम पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति के बावजूद भारत-पाक सीमा पर जारी गोलीबारी से संबंधित सवालों के जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे, बलों को किसी भी बिना उकसावे की गोलीबारी का जवाब देने के लिए छूट दी गयी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना उकसावे के किए गए किसी भी हमले का जवाब दिया जाए। रक्षामंत्री ने कहा कि यह तय करना उनके मंत्रालय का काम नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में जारी रमजान संघर्षविराम सफल रहा है या नहीं। बिना उकसावे का हमला होने पर उसका जवाब देने के लिए हमें छूट दी गयी है । जम्मू – कश्मीर में संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं , यह आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है। काउंटरिंग अमेरिकाज एडवसरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट के कारण भारत – रूस रक्षा संबंधों पर असर पड़ने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह बता दिया गया है कि नयी दिल्ली रक्षा उपकरणों और स्पेयर पार्टस की खरीद मास्को से करता है। ।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों का इस पर असर नहीं पड़ सकता क्योंकि ये संबंध काफी पुराने हैं।

Share On WhatsApp