Posted Date
0- केंद्र की नई रणनीति लागू होते ही कुछ ही घंटे में लगे 47 लाख टीकें
नई दिल्ली ,21 जून । कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार 21 जून से हो चुकी है और पहले दिन ही कुछ ही घंटे में 47 लाख ज्यादा खुराकें लगाकर एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया गया है। शाम तीन बजे तक भारत में 47.5 लाख लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी, जो कि अब तक किसी भी एक दिन में दी गई वैक्सीन की संख्या से कहीं ज्यादा है।
वहीं टीकाकरण की रफ्तार बढऩे के पीछे प्रधानमंत्री के उस फैसले को बताया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने एलान किया था कि 21 जून से वैक्सीन लगाने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र की होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जून को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कहा था कि, 21 जून यानी सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार ही राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे।
Share On WhatsApp