राजधानी

15-Dec-2018 11:35:59 am
Posted Date

साइंस कालेज में शपथ ग्रहण : रिंग रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रायपुर, 15 दिसंबर । राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए साइंस कालेज मैदान सजकर तैयार है। इधर पुलिस प्रशासन ने वीवीआईपी और वीआईपी आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवयस्था को सख्त कर दिया है। आमजनों के साथ ही पासधारियों और विशिष्टजनों की बैठक व्यवस्था पृथक-पृथक रखी गई है। यातायात विभाग ने भी आवागमन सुगम रखने के लिए पार्किंग व्यवस्था का खाखा तैयार कर लिया है। 
सूत्रों ने बताया कि यातायात विभाग ने 4 सेक्टरों में पार्किंग व्यवस्था और यातायात प्लान को तैयार कर लिया है। इसके तहत वीआईपी गण शपथ ग्रहण समारोह में रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से र्यू टर्न कर रोहिणीपुरम नया मार्ग गोल चौक से साइंस कालेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल आएंगे। इधर राज्य के विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिकों के लिए मार्ग व पार्किंग की व्यवस्था एनसीसी मैदान में रखी गई है। ऐसे वाहन सरोना ब्रिज, टोयोटा शोरूम के पास आमानाका थाना मोड़ से कांकेर वैली एकेडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान तक आएंगे। यहां वाहन खड़ी करने के बाद वे साइंस कालेज मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। इधर शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने और हजारों की संख्या में वाहनों के आने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर रिंग रोड नंबर 1 और रिंग रोड नंबर 2 में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर शहर से जीई रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 पचपेढ़ीनाका चौक से कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक होकर बसस्टैण्ड तक रहेगा। 

Share On WhatsApp