आज के मुख्य समाचार

13-Jun-2021 3:46:48 pm
Posted Date

पीयूष गोयल ने तिरुमला मंदिर में की पूजा-अर्चना

तिरुमला ,13 जून । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज सुबह यहां भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। गोयल के आगमन पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वी. धर्म रेड्डी और मंदिर के पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें अपने साथ गर्भगृह तक लेकर गये।
बाद में श्री गोयल को वैदिक पंडितों ने वेदाशिर्वचनम प्रदान किया और उन्हें श्रीवरी तीर्थ प्रसाद और भगवान वेंकटेश्वर की लेमिनेशन की गयी फोटो भेंट की गयी। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मंत्री एस बी राजेंद्रनाथ, एमपी गुरुमूर्ति, टीटीडी बोर्ड के सदस्य चाविरेड्डी भास्कर रेड्डी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Share On WhatsApp