0- 24 घंटे में कोरोन के 91,702 नए मामले, 3,403 मरीजों की मौत
नई दिल्ली ,11 जून । देश में भले ही पिछले चार दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम आ रहे हों, लेकिन कोरोना से होने वाली दैनिक मौतें अभी तक डरा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 91,702 नए मामले सामने आए। जबकि 3,403 मरीज कोरोना की जंग हार गये और उसके काल का ग्रास बन गये। वहीं दूसरी तरफ इस एक दिन में नए मामलों से कहीं ज्यादा 1,34,580 मरीजों ने इस कोरोना वायरस को मात देकर इस जंग को जीता है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,92,74,823 हो गई है। वहीं इस दौरान 3,403 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 3,63,079 हो गई। इस प्रकार कोविड-19 से मत्यु दर 1.24 प्रतिशत है। जबकि नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की 46,281 संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है। देश में अभी तक कुल 2,77,90,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढक़र 94.93 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मत्यु दर 1.24 प्रतिशत है।
24.60 करोड़ लोगों को लगा टीका
आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,74,672 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,60,85,649 हुआ। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.49 प्रतिशत है। पिछले 18 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.14 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 29वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक लेने वाले लाभार्थियों में 10024046 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक लगवा ली है जबकि 6928432 स्वास्थ्य कर्मी टीके की दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि 45-60 आयुवर्ग के 73973962 और 11726702 लाभार्थी क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ले चुके हैं। जबकि 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के 6189877 और 19633935 लाभार्थी क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ले चुके हैं। बृहस्पतिवार को टीके की 3032675 खुराक लाभार्थियों को दी गईं।
टीके की बर्बादी रोकने पर बल
भारत सरकार ने कहा है कि टीकाकरण करने वाले व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि हर वॉयल (शीशी) को खोलने की तारीख और समय नोट करें। सभी वैक्सीन वॉयल को खुलने के चार घंटे के अंदर उपयोग कर लेना चाहिए। इसलिए, वैक्सीन की बर्बादी एक फीसदी या उससे कम होने की उम्मीद बिल्कुल भी अनुचित नहीं है। यह तार्किक है और इसे प्राप्त किया जा सकता है।