आज के मुख्य समाचार

09-Jun-2021 3:41:54 pm
Posted Date

24 घंटे में 92,596 नए मामले, 2,219 की मौत

देश में कोरोना का कहर ढलान पर आया
नई दिल्ली ,09 जून । देश में कोरोना का कहर अब ढलान पर है और पिछले दो दिन से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से नीचे दर्ज की जा रही है। हालांकि इसमें पिछले एक दिन में नए मामलों व मौतों में मामूली इजाफा देखा गया है, लेकिन वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। मसलन  पिछले 24 घंटे में 92,596 नए मामले दर्ज किये गये, तो वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 2,219 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,90,89,069 हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या कम होकर 12,31,415 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 3,53,528 हो गई है।
महाराष्ट्र में ज्यादा मौंते
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में जिन 2,219 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 702 , तमिलनाडु के 409, कर्नाटक के 179 और केरल के 124 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,53,528 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,01,172 लोग, कर्नाटक के 32,099 लोग, तमिलनाडु के 27,765 लोग, दिल्ली के 24,668 लोग, उत्तर प्रदेश के 21,425 लोग, पश्चिम बंगाल के 16,460 लोग , पंजाब के 15,219 लोग और छत्तीसगढ़ के 13,257 लोग थे।
सक्रीय मरीजों की संख्या में कमी
देश में कोविड-19 के 92,596 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 12,31,415 रह गई है, जो कुल मामलों का 4.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 27वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। आंकड़ो के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,75,04,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 37,01,93,563 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,85,967 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.66 प्रतिशत है, पिछले 16 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.66 प्रतिशत हो गई है।  देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

Share On WhatsApp