0- भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता समेत चार बने राज्यसभा सांसद
नई दिल्ली ,08 जून । राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार को भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता और तीन अन्य को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। इनमें भाजपा ने ता स्वपन दासगुप्ता गुप्ता भी शामिल हैं।
राज्यसभा सचिवालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वपन दासगुप्ता के पुन: राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं मनोनीत किये गये सदस्यों में जानेमाने वकील रामजेठमलानी के सुपुत्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी के अलावा पत्रकार जॉन ब्रिटास और माकपा नेता वी शिवदासन शामिल है, जिन्हें सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यता और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्यसभा के लिए फिर से नामांकन पर स्वपन दासगुप्ता ने बुधवार को कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के मुद्दों को उजागर करने और देश में शिक्षा प्रणाली पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने कार्यकाल का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। दासगुप्ता ने कहा कि राज्यसभा के लिए मुझे फिर से नामित करने के लिए वह राष्ट्रपति के आभारी हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने शेष कार्यकाल का उपयोग उन मुद्दों को उठाने और उजागर करने के लिए करूंगा जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल राज्य से संबंधित। साथ ही उन मुद्दों का पता लगाने के लिए जो भारत में शिक्षा की समस्याओं और संभावनाओं से संबंधित हैं। दासगुप्ता ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गए।