आज के मुख्य समाचार

08-Jun-2021 4:57:40 pm
Posted Date

देश में कोरोना संक्रमण का दैनिक आंकड़ा एक लाख से कम

0- 24 घंटे में 86,498 नए मामले , 2123 मरीजों ने गंवाई जान
नई दिल्ली ,08 जून । देश में दूसरी लहर के कहर के बाद 24 घंटे में एक लाख से कम दैनिक मामले दर्ज किये गये। कोरोना की दूसरी लहर देश में अप्रैल और मई माह पर इतनी भारी पड़ी कि एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख के आंकड़े को पार कर गया था, लेकिन मई में अंतिम सप्ताह में इस आंकड़े में गिरावट आती रही, लेकिन मौतों के तांडव ने देश को हिलाकर रख दिया। हालांकि पिछले एक दिन में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा ढाई हजार से कम रहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 86,498 नए मामले सामने आये, जो पिछले 63 दिन में सबसे कम एक लाख से कम मामले दर्ज किये गये है, इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे। इस प्रकार देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,89,96,473 हो गई है। वहीं इस दौरान 47 दिन बाद 2,123 संक्रमण से मौत के आंकड़ों में कमी आई। इस प्रकार देश में संक्रमण से मौत का शिकार हुए लोगों की संख्या बढक़र 3,51,309 हो गई। कोविड-19 के एक लाख से कम मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है। दूसरी लहर की पीक अब खत्म हो चुकी है और अब दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी।
पॉजिटिविटी रेट गिरकर 4.62 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,73,485 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई। पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.94 प्रतिशत हो गई है।
15 लाख से कम हुए सक्रिय मामले
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,03,702 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 97,907 की गिरावट आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.29 प्रतिशत है
रिकवरी रेट में जबरदस्त सुधार
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां 7 मई को देश में प्रतिदिन के हिसाब से 4,14,000 मामले दर्ज किए गए थे, वे अब 1 लाख से भी कम हो गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि 4 मई को देश में 531 ऐसे जिले थे, जहां प्रतिदिन 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे। ऐसे जिले अब 209 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति तेजी से सुधर रही है। लव अग्रवाल ने कहा कि 3 मई को देश में रिकवरी दर 81.8 फीसदी थी अब रिकवरी दर 94.3 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,82,000 रिकवरी हुई हैं। हर राज्य में अब रिकवरी की संख्या प्रतिदिन दर्ज किए जा रहे मामलों की संख्या से ज्यादा है।

Share On WhatsApp