छत्तीसगढ़

06-Jun-2018 10:18:17 am
Posted Date

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 30 हितग्राहियों ने सुना प्रधानमंत्री के विचार

रायगढ़.  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बातचीत करके योजना के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टोरेट रायगढ़ के एनआईसी कक्ष में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के 30 हितग्राहियों ने वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचार सुने एवं अपने अनुभव व्यक्त किए। बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम कर्राकोट निवासी श्रीमती भुनेश्वरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आवास योजना से उनके अपने घर के सपने साकार हो गए है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखण्ड के दर्रीडीह निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार की श्रीमती नानमोति बिरहोर ने बताया कि आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री को देखने एवं उनके बातों को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उन्हें आवास बनाकर दिया गया है। पहले मिट्टी के टुटे-फूटे मकानों में रहना पड़ता था। बरसात के दिनों में घरों में पानी टपकता रहता था, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। आज उनकी समस्या का समाधान हो गया है और वे स्वयं के पक्के मकान में परिवार के साथ निवास करती है। नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भी प्रोजेक्टर की व्यवस्था करायी गयी थी, ताकि ग्रामीण जन प्रधानमंत्री श्री मोदी की बातों को सुन सके।  
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित सारंगढ़ विकासखण्ड के दहिदा निवासी तृतीय लिंग अमरनाथ ने भी बताया कि पहले उनके मकान कच्चे मिट्टी के थे। 2011 के सर्वे सूची में उनका नाम आने के बाद भी उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और उनके पक्के आवास का सपना साकार हो गया है। इस मौके पर बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम-कर्राकोट की श्रीमती रायमती, घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम घरघोड़ी की पदमावती सिदार एवं इतवारीन, खरसिया विकासखण्ड के ग्राम छोटे देवगांव निवासी साधीन बाई चौहान एवं ग्राम-बरगढ़ की राधाबाई डनसेना, लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम कोड़सिया निवासी चमेली नाग, पुसौर विकासखण्ड के ग्राम रूचिदा की कौशिल्या पटेल एवं पुसल्दा की सुखमति भोय, सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खरवानी बड़े की राधाबाई सिदार, तमनार के मीना सिदार, बरपाली के अगस्तमति राठिया, रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-बनसिया निवासी ताराबाई साव एवं लोईंग के संध्या गुप्ता शामिल थी। इसी तरह खरसिया विकासखण्ड के दशरथ विश्वकर्मा, दुबेन्द्र कुमार गबेल, गायत्री देवी, केवराबाई, खीकबाई निषाद, लक्ष्मीन सारथी, लौगमति, मालती सिदार, मोगरा बाई श्रीवास, परमिला बाई बरेठ, सहोद्रा बाई महंत, सावित्री यादव, सोनाई, सुनीता विश्वकर्मा एवं ताराबाई उपस्थित थे।   

Share On WhatsApp