0- 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3207 मरीजों की मौत
नई दिल्ली ,02 जून । देश में एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली इजाफा देखा गया, जिसमें मौतों का दैनिक आंकड़े ने फिर तीन हजार की संख्या को पार कर लिया। जबकि एक दिन पहले ही मौतों का आंकड़ा तीन हजार से नीचे गिरा था। मसलन पिछले 24 घंटे में देश में 1,32,788 नए मामले सामने आये और 3207 मरीजों की मौत दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,788 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढक़र 2,83,07,832 हो गई है, हालांकि संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 6.57 प्रतिशत रह गई है। पिछले एक दिन में संक्रमण से 3,207 और लोगों के मरने के बाद देश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 3,35,102 हो गई है। देश में कोरोना से राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
स्वस्थ होने की दर 92.48 फीसदी
मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण की साप्ताहिक दर गिरकर 8.21 प्रतिशत रह गई है। कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 92.48 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 2,61,79,085 हो गई है। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,31,456 लोग ठीक हुए हैं।
सक्रिय मामलों में गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 लाख से कम दर्ज की गई है। यानि सक्रिय मामले अब 17,93,645 रह गये हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.34 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,01,875 की कमी आयी है।
24 घंटे में 20.19 लाख लोगों की जांच
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 20,19,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। अभी तक देश में कुल 35,00,57,330 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि संक्रमण की दैनिक दर 6.57 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण दर लगातार नौवें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है। अब तक कुल 35 करोड़ जांच की गयी और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 21.85 करोड़ खुराक दी गयीं