आज के मुख्य समाचार

02-Jun-2021 1:34:36 am
Posted Date

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा अनाथ बच्चों के लिए घोषित योजना का ब्यौरा

0- केंद्र सरकार को ब्यौरा पेश करने के जारी किये निर्देश
नई दिल्ली ,01 जून । केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण अपने माता पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों के लिए घोषित योजना का ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट को पेश करना होगा। इसके लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार इन अनाथ बच्चों के लिए घोषित योजना, जिसके लिए पीएम केयर्स फंड से पैसा दिया जाएगा, की निगरानी कैसे की जाएगी, इसका भी विवरण पेश करे। सुप्रीम कोर्ट मामले की सोमवार को आगे सुनवाई करेगी। इससे पहले सभी राज्यों केा अपने यहां अनाथ हुए बच्चों की संख्या एनसीपीआर पोर्टल पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया है। बता दें, गत दिनों पीएम मोदी ने देश में महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई व परवरिश के लिए विस्तृत योजना पेश की है। इसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता व 10 लाख रुपये की एफडी का प्रावधान किया गया है। 

Share On WhatsApp