छत्तीसगढ़

06-Jun-2018 10:15:30 am
Posted Date

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सारंगढ़ में 108 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से

38 विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
40 लाख रुपए की राशि से 30711 हितग्राहियों को सामग्री वितरित      
रायगढ़.  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान 7 जून को सारंगढ़ में 108 करोड़ 80 लाख 53 हजार रुपए की लागत से 38 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 
जिसमें 100 करोड़ 98 लाख 59 हजार रुपए की लागत से 21 शिलान्यास कार्य एवं 7 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपए की लागत से 17 लोकार्पण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस मौके पर 30711 हितग्राहियों को 40 लाख 36 हजार रुपए की राशि का सामग्री वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर 26443 आबादी पट्टे का वितरण किया जाएगा।
21 शिलान्यास कार्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 कार्य 2650.58 लाख रुपए, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 कार्य 1317.63 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रायगढ़ द्वारा 1 कार्य 3447.80 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ द्वारा 5 कार्य 1675.69 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा 01 कार्य 432.33 लाख रुपए, जल संसाधन संभाग सारंगढ़ द्वारा 1 कार्य 562.01 लाख रुपए एवं मत्स्य विभाग द्वारा 2 कार्य 12.55 लाख रुपए शामिल है। 
सारंगढ़ विकास खण्ड में 6 शिलान्यास के बड़े कार्यो में सारंगढ़ नगर में 34 करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपए की लागत से आवर्धन जल प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एम.एल.01 मल्दा व परसदा छोटे से गोण्डा सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ 45 लाख 61 हजार रुपए, टी 03 गोड़म से बंधापाली में सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ 74 लाख 73 हजार रुपए, एम.एम.10 बरमकेला सोहेला रोड से नवापारा बड़े तक सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपए, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा गंथरा (दानसरा) मौहाढ़ोढ़ा मार्ग निर्माण लंबाई 5 कि.मी. के लिए 8 करोड़ 93 लाख रुपए तथा जल संसाधन विभाग सारंंगढ़ द्वारा साराडीह बैराज योजनान्तर्गत अपस्ट्रीम दायी तट में विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि शामिल है।
17 लोकार्पण कार्य के अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ द्वारा 2 कार्य 18.95 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ द्वारा 2 कार्य 190.70 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा 01 कार्य 359.81 लाख रुपए एवं वनमंडल रायगढ़ द्वारा 12 कार्य 212.48 लाख रुपए शामिल है। 
सारंगढ़ विकास खण्ड में 5 लोकार्पण के बड़े कार्यो में लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रायगढ़ द्वारा पहन्दा से चोरभट्ठी मार्ग पर लीलार नाला पर पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए, विकासखण्ड बरमकेला के ग्राम बोंदा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण 95 लाख रुपए, बरमकेला में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण 95 लाख रुपए, वनमंडल रायगढ़ द्वारा स्टॉप डेम निर्माण कार्य कक्ष क्रमांक 915 आर एफ गोमर्डा बरमकेला में 37 लाख रुपए तथा वन मंडल रायगढ़ एनीकट निर्माण कार्य कक्ष क्रमांक 941 पीएफ गोमर्डा बरमकेला के लिए 20 लाख रुपए की राशि शामिल है।

Share On WhatsApp