आज के मुख्य समाचार

29-May-2021 5:32:43 pm
Posted Date

देश में कम होने लगे हैं कोरोना मरीज

0- पिछले 24 घंटे में 1,73,790 लाख नए मामले, 3,460 की मौत
0- अभी इलाज करा रहे या एक्टिव मरीजों की संख्या : 22.14 लाख

नई दिल्ली ,29 मई ।  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम होने लगी है। मसलन पिछले 24 घंटे में 1,73,790 नए मरीजों के आने के बाद देश में अब तक कारोरा मरीजों की संख्या 2.77 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है। जबकि कोरोना के कारण एक दिन में 3,617 लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा आए 3.22 लाख से ऊपर  पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1,73,790 नए मामले पिछले 46 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय के के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है, जिसके बाद संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत आंका गया है।
महाराष्ट्र में ज्यादा मौतें
एक दिन में मौत के 3,617 नये मामलों में सर्वाधिक 973 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु से 486, कर्नाटक से 401, केरल से 194, पंजाब से 176, उत्तर प्रदेश से 154, पश्चिम बंगाल से 145, दिल्ली से 139 और आंध्र प्रदेश से 103 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक हुई कुल 3,22,512 मौत में सर्वाधिक 93,198 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद कर्नाटक में 27,806, दिल्ली में 23,951, तमिलनाडु में 22,775, उत्तर प्रदेश में 20,053, पश्चिम बंगाल में 15,120, पंजाब में 14,180 और छत्तीसगढ़ में 12,915 लोगों की मौत हुई है।
सक्रीय मरीजों की संख्या में कमी
देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है।
संक्रमण से मात देने वालों में इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढक़र 2,51,78, 011 हो गई है। जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। रोजाना सामने आने वाले मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 16वें दिन ज्यादा रही।
टीकाकरण में तेजी
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 का टीका दिये जाने का आंकड़ा शनिवार को 20.89 करोड़ के पार हो गया। शनिवार को सुबह सात बजे तक उपलब्ध अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 29,72,971 सत्रों के माध्य से कुल 20,89,02,445 टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं। इससे 20 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसे मिलाकर देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Share On WhatsApp