0- एक दिन में आए 1.86 लाख मामले, 3,660 लोगों की मौत
नई दिल्ली ,28 मई । कोरोना संक्रमण का दैनिक ग्राफ लगातार नीचे आता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 44 दिन बाद पहली बार सामने आए कोरोना के नए मामले दो लाख से कम रहे। जबकि इस दौरान मौतों का आंकड़ा भी कम रहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 1,86,163 मामले सामने आए हैं। 44 दिनों में ये सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि मौतों का आंकड़ा कम तो हुआ लेकिन तीन हजार से ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत दर्ज की गई। इस प्रकार अब तक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढक़र 3,18,895 हो गई। जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढक़र 2,75,55,457 हो गये हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
कर्नाटक में सबसे ज्यादा मौत
पिछले एक दिन में हुई 3660 लोगों की मौत में सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है, जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में 21,273 नए मामले
महाराष्ट्र पिछले एक दिन में कोविड-19 के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढक़र 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 92,225 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
सक्रीम मामले घटे
मंत्रालय के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 23,43,152 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,48,93,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।
पौने 21 लाख नमूनों की जांच
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 33,90,39,861 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दर भी कम होकर नौ प्रतिशत हो गई थी। पिछले चार दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.42 प्रतिशत हो गई है।