छत्तीसगढ़

28-May-2021 4:55:04 pm
Posted Date

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर दिया गया पावना का संदेश

रायगढ़, 28 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुये जिले के विभिन्न क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पावना अभियान को जन-जन तक पहुंचाना ताकि रायगढ़ जिला पूर्ण रूप से सेनेटरी पेड युक्त जिला बन सके।
माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान एनएसस के छात्रायें जिन्होंने माहवारी संबंधित श्लोगन लिखकर, तो कहीं माहवारी स्वच्छता कंगन बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी तरह बिहान से डीपीएम श्री अविक बासू द्वारा माहवारी व एनएसएस से बीकाम की छात्रा खुशबू, नवरंगपुर के सरपंच श्री लोचन पटेल व मोनिका इजारदार एमएचएम नोडल के द्वारा माहवारी स्वच्छता विषय पार्टी जन-जन तक  पावना का उद्देश्य क्या है, की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से दी गई। ब्लड बैंक से अमितेश गर्ग व प्रदीप पंडा द्वारा माहवारी के दौरान अपने आप को साफ ना रखने के कारण जो बीमारी से ग्रसित है और जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है उनके लिये आज 10 रक्तदाताओं ने माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर रक्त दान किया जिसमें से एक रक्तदाता आवास योजना के एक कर्मचारी सुश्री निलिमा गौतम है। सबसे बड़ी बात दिव्यांग होते हुये उत्तम पटेल ने माहवारी स्वच्छता के अवसर पर रक्त दान किया।
 जिला पंचायत में सभी महिला कर्मचारियों के साथ-साथ महिला चपरासियों को जनपद सीईओ श्री सागर सिंह राज द्वारा महिला समूह द्वारा बनाया गये काटन पेड का वितरण किया गया जहां एडीओ रोशनी दुबे भी उपस्थित थी। जिला पंचायत के महिला कर्मचारियों के साथ ही साथ इस जागरूकता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन के डीसी श्री निमेश साव व सलाहकार अर्जुन मेहर ने भी हिस्सा लिया व अपनी हथेली की छाप देकर माहवारी रजस्वला आखिर क्या है ये बला ना समझ कर पवित्र व पावन होने का संदेश दिया है।
 

Share On WhatsApp