रायगढ़, 28 मई2021/ वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण की विकरालता से सुरक्षित रहने के लिये जहां एक ओर कोरोना से सुरक्षा संबंधी जागरूकता का प्रसार जरूरी है, वहीं इसकी चपेट में आ चुके लोग जो कोविड सेंटर में रहकर ठीक होने की उम्मीद में है, को कोरोना की भयावहता व अपने परिजनों से भी न मिल पाने की त्रास के बीच ढांढस बंधाने एवं कष्ट व भय की स्थिति में उनके साथ होने का अनुभव कराने के प्रयास स्वरूप रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं डॉ.आनंद शर्मा के (विभागाध्यक्ष वाणिज्य)के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से प्राचार्य, डॉ.ए.के.तिवारी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.ए.के.मेहर, डॉ.पी.बी.बैस, डॉ.आनंद शर्मा, डॉ.प्रीति षड़ंगी, श्री अशोक पटेल, श्री उत्तरा सिदार, श्रीमती विनीता पांडे, श्रीमती रंजना साहू, सुश्री रीनू मिश्रा, डॉ.श्वेता तिवारी, सुश्री लक्षेश्वरी कुर्रे, श्रीमती पूनम थवाईत, डॉ. रश्मि यादव, डॉ.सुषमा पटेल (यूथ रेडक्रॉस प्रभारी), श्री अमित धर दुबे, श्री तापस चटर्जी क्रीड़ा अधिकारी के आर्थिक संयोजन से शासन, प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय करते हुये रायगढ़ नगर के कोविड सेंटर्स में भर्ती कोरोना पीडि़तों की 5 दिवसीय (23 से 27 मई 2021 प्रतिदिन 100) भोजन व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था में शामिल प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा कोरोना पीडि़तों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अपने परिजनों के मध्य पहुंचने की कामना करते हुये शीघ्रातिशीघ्र इस महामारी से मानवता को मुक्त करने की प्रार्थना की गई।
महाविद्यालय के यूथ रेडक्रास सोसायटी, एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयं सेवकों के द्वारा कोविड-19 जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका रही है। इसमें यूथ रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा महाविद्यालय के अधिकारियो-कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों/यूथ रेडक्रास प्रभारियों की बैठक लेकर शासन के निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ कोविड.19 जागरूकता एवं प्रचार.प्रसार में सक्रियता लाने के लिये प्रेरित किया जाता रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम की उपस्थिति में यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय में कोविड-19 जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार समिति का गठन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को एक-एक कक्षा कोविड-19 के जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिये सौंपा गया। प्राध्यापकों द्वारा विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के माध्यम से पूरे जिले में विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों के लिये यूथ रेडक्रास प्रभारी डॉ.सुषमा पटेल के द्वारा 11 मई 2021 को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 5 विद्यार्थियों के द्वारा रक्तदान किया गया। यूथ रेडक्रास स्वयंसेवकों के द्वारा दवाई वितरण, टेली कालिंग, रक्तदान आदि के माध्यम से कोविड-19 मरीजों की सेवा के लिये सहमति प्रदान की। स्वयंसेवकों के द्वारा 45 प्लस एवं 18 प्लस कोविड-19 टीकाकरण के लिये सक्रियता से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।