कबाड़ के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस की एक और कार्रवाई
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस द्वारा आज पुन: मुखबिर सूचना पर मुख्य मार्ग में नाकेबंदी कर अवैध कबाड़ परिवहन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ा गया है, ट्रक का चालक करीब 9 लाख रूपये के 21.600 एमटी स्कैप को पूंजीपथरा प्लांट में खपाने के लिये लेकर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक एमएच-28 एबी-8117 में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जा रही है। सूचना पर कार्यवाही के लिये थाने से सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह स्टाफ वेलकम ढाबा के पास नाकेबंदी कर कार्यवाही के लिये भेजा गया। स्टाफ द्वारा आज दोपहर करीब 14:30 बजे मुखबिर के बताये ट्रक को रोका गया जिसके पीछे तिरपाल ढका हुआ था। कोतवाली स्टाफ द्वारा ड्रायवर को कार्यवाही की जानकारी देकर उसके ट्रक के तिरपाल को हटाकर देखा गया। ट्रक में कबाड़ समान स्क्रैप- छड़, सरिया के टुकड़े, पुराने मोटरसाइकिल का पाट्र्स वजन 21.600 मेट्रिक टन कीमती करीब ?9,00,000 का लोड था। ट्रक का चालक मोहम्मद शारीक से पूछताछ करने पर खडग़पुर, पश्चिम बंगाल से कबाड़ सामान लोड कर बिक्री के लिए एम.एस. स्टील प्लांट पूंजीपथरा रायगढ़ लेकर जाना बताया तथा कबाड़ समान का कोई कागजात नहीं होना बताया। कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर ट्रक समेत वाहन को जप्त कर उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षित रखा गया है तथा वाहन चालक मो. शारीक पिता मो. फारूक उम्र 25 साल निवासी मालीपुरा मलकापुर थाना मलकापुर जिला बुलढाणा (महाराष्?ट्र) के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 आईपीसी की कार्रवाई कर आगे कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में टीआई कोतवाली मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्रिय, आरक्षक हेम प्रकाश सोन, अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।