तीनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए रिमांड पर, ग्राम गोडम की घटना
सारंगढ़। थाना सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम गोडम में रहने वाली नवविवाहिता प्रमिला भारद्वाज पति उमेश भारद्वाज उम्र 22 वर्ष के मृत्यु के संबंध में थाना सारंगढ़ में दर्ज मार्ग क्रमांक 55/2021 धारा 174 सीआरपीसी की जांच दौरान मृतिका के वारिसानों का कथन लिया गया। जांच पर पाया गया कि मृतिका की शादी माह जून 2020 को सामाजिक रीति रिवाज से गोडम निवासी उमेश भारद्वाज 24 वर्ष के साथ हुई थी। शादी के दो-चार दिन बाद से ही प्रमिला को उसका पति तथा ससुर टुलेश्वर भारद्वाज 50 साल, सास धानबाई 48 साल द्वारा दहेज में मायके से फ्रिज, सोफा, दीवान नहीं लाई हो कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। दिनांक 22/05/2021 को भी प्रमिला का उसके पति, सास-ससुर से इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिस पर प्रमिला खाना नहीं बनाऊंगी हम लोग अलग रहेंगे बोली और अपने भाई को ससुराल बुलाई। उसका भाई उन्हें आकर समझाया और दूसरे दिन 23/05/2021 को कॉल कर हाल चाल जानना चाहा तो उसके ससुराल वाले बताए कि प्रमिला साड़ी से गले में फांसी का फंदा बनाकर कमरे में आत्महत्या कर ली है। मर्ग जांच पर मृतिका के पति, सास-ससुर से प्रताडि़त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाए जाने पर मर्ग जांच से दिनांक 26/05/2021 को पति, सास-ससुर पर अपराध क्रमांक 288/2021 धारा 304-बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया। संवेदनशील मामले की विवेचना एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा की जाकर आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।