0- एक दिन में 2,11,298 नए मामले, 3,847 लोगों की मौत
नई दिल्ली ,27 मई । देश में पिछले एक दिन कोरोना के 2,11,298 नए मामले सामने आये, जबकि 3,847 लोगों की मौत की मौत हो गई। देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है, लेकिन कोरोना के कारण हो रही लगातर मौत चिंता का कारण बना हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कारण 3,847 लोगों की मौत की मौत हुई। इनके साथ देश में अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढक़र 3,15,235 हो गई है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 2,11,298 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,73,69,093 हो गई। देशे में अभी 24,19,907 सक्रीय मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो 8.84 फीसदी हैं। तमिलनाडु और केरल ने सभी राज्यों में सबसे अधिक नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद केरल में 28,798 मामले, कर्नाटक में 26,811 मामले, महाराष्ट्र में 24,752 मामले और आंध्र प्रदेश में 18,285 मामले हैं।
पिछले एक दिन में आए कुल 2,11,298 ताजा कोविड मामलों में से इन पांच राज्यों से 62.66त्न मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 15.98त्न ताजा मामलों के लिए जिम्मेदार है। कुल 2,11,298 ताजा कोविड मामलों में से, इन पांच राज्यों से 62.66त्न मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले तमिलनाडु 15.98त्न ताजा मामलों के लिए जिम्मेदार है। वहीं भारत में भी पिछले 24 घंटों में 3,847 मौतें दर्ज की गईं। 992 मौतों के साथ महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोविड हताहत हुए हैं, इसके बाद कर्नाटक में 530 मौतें हुई हैं। इस बीच भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 18,85,805 वैक्सीन खुराकें दी हैं, जो कुल 20,26,95,874 हैं।