छत्तीसगढ़

27-May-2021 5:48:09 pm
Posted Date

यास तूफान का असर प्रदेश के कई जिलों में पडऩे की संभावना

0-मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की दी चेतावनी
रायपुर, 27 मई । बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ भारी तबाही मचा रहा है। इस तूफान के असर ओडि़शा और झारखंड से लगे छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है। 
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर, महासमुंद में भारी बारिश होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर तेज हवा व गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है। प्रदेश में आज सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं बौछारें पड़ी है।  
बताया जा रहा है कि चक्रवात तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बाद झारखंड पहुंच गया है। यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। कुछ जगहों पर जनहानि भी हुई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का  अधिकतम तापमान आज क्रमश: इस प्रकार रहा: रायपुर 39, बिलासपुर 36, पेंड्रा रोड 32.4, अंबिकापुर 24.5, जगदलपुर 37.4, दुर्ग 39.2 एवं राजनांदगांव में 40 डिग्री दर्ज किया गया। 

Share On WhatsApp