छत्तीसगढ़

27-May-2021 5:41:07 pm
Posted Date

सोये अवस्था में साले ने जीजा की डंडे से मारकर किया हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बरमकेला। थाना बरमकेला में दिनांक 26/05/2021 को ग्राम बड़े नावापारा मधुडीपा सरिया में रहने वाले पुरंजन भोय उम्र 56 वर्ष द्वारा उसके बेटे किशन भोय उम्र 27 वर्ष की उसके साला  नित्यानंद सिदार उर्फ भैंरा उम्र 20 वर्ष द्वारा उसके ससुराल लोधिया में किशन को सोए हालत में डंडे से पीटकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोपी युवक को बरमकेला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े नवापारा मधुडीपा में रहने वाले पुरंजन भोय बताया कि उसका लडक़ा किशन भोय अपने ससुराल ग्राम लुधिया बरमकेला में रहता है। दिनांक 25-26/05/2021 के दरमियानी रात करीब 03:00 बजे ग्राम लोधिया से भतीजा आकर बताया कि किशन का तबीयत खराब है, देखने चलो। तब उसके साथ किशन के ससुराल जाकर देखा तो किशन ससुराल के सामने घर खुलू सिदार के मकान छत में चित हालत में  पड़ा था जिसके सिर, माथे नाक, कनपटी में चोट का निशान था, फौत हो चुका था। पुरंजन अपनी बहू मृतक की पत्नी जानकी भोय व समधन से पूछताछ किया तो बताये कि किशन का साला नित्यानंद सिदार उर्फ भैंरा घरवालों से झगड़ा मारपीट कर रहा था जिसे किशन मना कर दो झापड़ मारा था। इसी बात से नित्यानंद रंजीश रखकर रात में किशन भोय को छत में सोये हालत में बेर के मोटा लाठी से सिर में मार कर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी नित्यानंद सिदार उर्फ भैंरा पिता श्यामलाल सिदार उम्र 20 वर्ष निवासी लोधिया थाना बरमकेला को बरमकेला पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी बहन जानकी से इसका झगड़ा हुआ था जिसे लेकर जीजा किशन भोय थप्पड़ मारे थे, उसी रंजीश पर उसकी डंडा से मारकर उसकी हत्या कर दिया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Share On WhatsApp