छत्तीसगढ़

27-May-2021 5:41:03 pm
Posted Date

युवती से दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपी युवक और उसकी पत्नी पर घरघोड़ा थाने में दर्ज अपराध

रायगढ़। थाना घरघोड़ा में दिनांक 26/05/2021 को थानाक्षेत्र की युवती द्वारा उसके गांव के संजय तिर्की द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के बाद कानूनी कार्यवाही के डर से पंचायत के सामने शादी कर पत्नी बनाकर रखने की बात कबूल किया फिर अपनी पत्नी के साथ उसके घर में तरह-तरह से यातनाएं देने लगा, युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पति-पत्नी पर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया  है। 
पीडित युवती बताई कि पिछले साल दिन तारीख याद नहीं है, संजय तिर्की के दुकान के पास सार्वजनिक बोरिंग में पानी भरने गई थी, उस समय संजय दुकान पर बुलाकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया था। उसके बाद से जब कभी संजय अकेले देखता तो अपने घर ले जाकर संबंध बनाता। फरवरी महीने में तबियत खराब होने पर युवती अपनी मां को संजय के कुकर्म बताई तो गांव में पंचायत किये, पंचों के समक्ष संजय जो विवाहित है अपनी दूसरी पत्नी बनाकर अच्छे से रखूंगा कहकर अपने घर ले गया। उसके घर में उसकी पत्नी सिलमिना तिर्की और संजय काफी दिनों तक घर को बाहर से बंद कर चले जाते और आने के बाद झगड़ा मारपीट करते थे। पीडिता के लिखित आवेदन पर आरोपी संजय तिर्की और उसकी पत्नी सिलमिना तिर्की के विरूद्ध अप.क्र. 135/2021 धारा 376, 342, 506, 323, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया  है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह, आरोपियों के गांव पहुंचे जहां से दोनों आरोपी फरार हैं।

Share On WhatsApp