हत्या का प्रयास के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी लैलूंगा पुलिस
लैलूंगा। थाना लैलूंगा अंतर्गत ग्राम झगरपुर में उधारी 200 रुपए के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा अपने अधेड़ उम्र के साथी के पसली पर धारधार खुखरीनुमा चाकू घोंप दिया और उसकी जान लेने लात घुसों से मारपीट करने लगा घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और आहत को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना बाद लैलूंगा टीआई एलपी पटेल हमराह स्टाफ के साथ ग्राम झगरपुर जाकर आरोपी को भागने के पहले ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम झगरपुर लैलूंगा में रहने वाला सुशील भगत पिता हुलक भगत उम्र 40 वर्ष और घासी भगत पिता शुकुल भगत उम्र 35 वर्ष दोनों ही ट्रक में मजदूरी का काम करते थे। दिनांक 25/05/2021 को दोनों ट्रक में ग्राम राजपुर राखड़ खाली करने गए थे जहां से आने के बाद सुबह करीब 10:00 बजे घासी भगत अपने उधारी 200 रुपए सुशील भगत से मांगने लगा थोड़ी देर बाद दोनों में झगड़ा विवाद बढ़ा, इतने में घासी भगत अपने घर से खुखरीनुमा चाकू ले आया और सुशील भगत के बाएं पसली में वार किया जिससे उसे गंभीर चोट आई है। इतना ही नहीं घासी भगत उसके बाद सुशील भगत को जान से मारने के इरादे से लात, घुसों से मारपीट करने लगा घटना की सूचना डायल डॉयल 112 को दिए जाने पर ईवीआर लैलूंगा राइनो झगरपुर पहुंची जहां से आहत को लैलूंगा सीएससी लाया गया। आहट सुशील भगत के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा अपराध क्रमांक 142/2021 धारा 307 भादवि के तहत आरोपी घासी भगत पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल हमराह आरक्षक मयाराम राठिया, अमरदीप एक्का, चमार साय, विकास किण्डो एवं डायल 112 वाहन चालक कौशल पटेल के साथ ग्राम झगरपुर पहुंचे। जहां आरोपी गांव से कमाने खाने तमिलनाडु निकल जाने की सूचना मिली, तत्काल लैलूंगा स्टाफ द्वारा आरोपी की घेराबंदी किए जिसे केलो नदी के किनारे बैगाबहार की ओर जाने वाले रास्ते से पकडक़र थाना लाया गया। आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी घासी भगत द्वारा अपराध कबूल किया है जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
Share On WhatsApp