आज के मुख्य समाचार

25-May-2021 5:29:09 pm
Posted Date

कोरोना की करीब डेढ़ महीने बाद दिखी कम रफ्तार

0- देश में पिछले 24 घंटे में सबसे कम 1,96,427 नए मामले, 3511 की मौत
नई दिल्ली ,25 मई । देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम दैनिक मामले 41 दिनों बाद सामने आए। एक दिन में 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,69,48,874 हो गई। इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे।जबकि इस दौरान 3511 की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,07,231 हा गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 3,07,231 हो गई। देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 फीसदी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सिततंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 24 मई तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

Share On WhatsApp