छत्तीसगढ़

25-May-2021 5:26:03 pm
Posted Date

उड़ीसा से लापता हुई नाबालिग लडक़ी रायपुर स्टेशन में मिली

0-लडक़ी को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक भगाकर पुणे ले जाने की तैयारी में था
0-रेलवे सुरक्षा बल ने लडक़ी को कांटा भाजी पुलिस के सुपुर्द किया
रायपुर, 25 मई । रायपुर रेलवे सुरक्षा बल ने आज उड़ीसा से लापता हुई एक नाबालिग लडक़ी को रायपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। लडक़ी को एक युवक प्रेमजाल में फंसाकर उसे उड़ीसा से रायपुर और रायपुर से पुणे ले जाने की तैयारी में था। रेलवे सुरक्षा बल ने युवक और लडक़ी दोनों को कांटाभाजी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। 
इस संबंध में रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ए.एन.सिन्हा, महानिरीक्षक, सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., बिलासपुर के निर्देशन एवं हरिश सिंह पपोला, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर एवं एम.के.तिवारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रायपुर के कुशल मार्गदर्शन मे कोविड-19 स्पेशल ट्रेनो के संचालन एवं रेलवे परिक्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए 24 मई को रेलवे सुरक्षा बल, सी.आई.बी. रायपुर की टीम जिसमे इंस्पेक्टर, मधुबाला पात्र, उपनिरीक्षक, बी.आर.साहू, स.उ.नि., एल.के. यादव, प्रधान आरक्षक, पी.के.दुबे एवं आरक्षक, एन.के. महाना रायपुर स्टेशन मे गुप्त निगरानी एवं चेकिंग पर थे। इसी दौरान समय लगभग 10.25 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-01 में कैफेलाईट होटल के सामने एक लडक़े एवं नाबालिक लडक़ी को संदिग्द्ध अवस्था में पाया गया और उनसे पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान लडक़े ने अपना नाम विक्रम केशरी पात्र उर्फ  तोफन पिता स्व. प्रदीप पात्र 24 वर्ष निवासी-बंगोमुंडा झंकारपाड़ा थाना-बंगोमुंडा जिला-बंलागीर (ओडिसा) बताया और आगे पूछने पर प्रेमप्रसंग में नाबालिक लडक़ी को भगाकर रायपुर से पुणे ले जाना बताया। उक्त जानकारी के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल टीम के द्वारा पुलिस थाना-कांटाभाजी के निरीक्षक, सत्यजीत कन्दंकेल से समन्वय किया गया, जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस थाना-कांटाभाजी में इस संबंध में धारा 363 भा.द.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध है। सूचना प्राप्त होन पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे लेने के लिए पुलिस थाना-कांटाभाजी से पुलिस टीम भेजी जा रही है, एवं उन्हे रेलवे सुरक्षा बल की कस्टडी में रोके जाने का अनुरोध किया। उनके अनुरोध पर नाबालिग लडक़ी को चाईल्ड लाईन रायपुर की सदस्या मधु बारले के संरक्षण में सुरक्षित रखा गया।  पुलिस थाना-कांटाभाजी की टीम सहायक उपनिरीक्षक, भागवत प्रसाद साईं, नेतृत्व में, महिला आरक्षक, मामी जेना एवं अन्य के साथ 24 मई को 21.30 बजे सीआईबी, रायपुर के कार्यालय में उपस्थित हुई और एफआईआर संबंधी जानकारी साझा की गई तथा आरोपी से पुछताछ कर नाबालिक की शिनाख्त की गई। आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही के पश्चात दोनो को चाईल्ड लाईन के सदस्य निषेध एक्का के उपस्थिति में सकुशल, पुलिस थाना-कांटाभाजी की टीम को सुपुर्द किया गया।

Share On WhatsApp