Posted Date
बरमकेला। थाना बरमकेला में दिनांक 24 मर्ई को थानाक्षेत्र में रहने वाली की बालिका अपने परिजनों के साथ आकर गांव के निरंजन यादव के विरुद्ध घर घुसकर छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बालिका के रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 163/2021 धारा 354, 454 भादवि एवं 8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना पतासाजी दरमियान आरोपी को निरंजन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र बरमकेला को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी द्वारा दिनांक घटना को बालिका को अकेली पाकर घर अंदर घुस कर छेडख़ानी किया गया है। पीडि़त बालिका बताई की उस दिन घर के बडे-बुजुर्ग दूसरे गांव गए हुए थे। निरंजन यादव सुबह करीब 08:00 बजे घर अंदर घुस कर हाथ, बांह पकडक़र छेडख़ानी कर रहा था। शोर मचाई तो बड़ा भाई आया और आसपास के लोगों के साथ निरंजन को पकड़े। आरोपी को शीलभंग एवं पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर अपर सत्र न्यायाधीश सारंगढ़ के न्यायालय से 14 दिवस न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
Share On WhatsApp