छत्तीसगढ़

24-May-2021 5:27:14 pm
Posted Date

अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है बारिश

0-बंगाल की खाड़ी में बना है कम दबाव का निशान
रायपुर, 24 मई ।  चक्रवात तूफान यास के चलते छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आने वाले 12 घंटे के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का निशान बना हुआ है। अगले 12 घंटे के दौरान इसके उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढऩे की संभावना है। 22 मई और 26 मई को चक्रवात तूफान यास उड़ीसा की उत्तरी भाग, बंगाल  और बंगला देश के तट से टकराएगा। 
एनडीआरएफ की 22 टीमे तैनात-
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के कारण उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा झारखण्ड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। जिसके मद्देजनर जानमाल की क्षति भी पहुंच सकती है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की टीम लोगों को बचाने के लिए अपने-अपने उपाय करने लगे है, जिसके  कारण एनडीआरएफ की 22 टीमे उड़ीसा के समुद्री तटीय जिलों के साथ पश्चिम बंगाल में तैनात है। 
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश-
छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिले उड़ीसा प्रांत के सीमा से लगे हुए हैं। महासमुंद और गरियाबंद जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही सरगुजा,बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है। 
गंभीर चक्रवात तूफान में बदल सकता है यास-
भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र भूवनेश्वर के वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 मई तक तूफान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। यह उत्तर पश्चिम की ओर बढऩा जारी रखेगा। 26 मई की सुबह पश्चिम बंगाल के आसपास उड़ीसा के तटों से टकाराएगा और शाम होते-होते उड़ीसा पश्चिम बंगाल और झारखंड को पार करेगा। 

Share On WhatsApp