0- 24 घंटे में मिले 2.22 लाख से ज्यादा नए मरीज, 4,454 की मौत
नई दिल्ली ,24 मई । देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में हर रोज कमी आ रही है,लेकिन कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण लगातार हो रही मौतों के कारण कोहराम मचा हुआ है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ो पर गौर की जाए तो पिछले एक दिन में कोरोना के 2,22,315 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 2,67,52,447 हो गई। हालांकि पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। इससे पहले देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4,454 की मौत दर्ज की गई है। मसलन देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढक़र 3,03,720 हो गई।
सक्रीय मरीजों की संख्या में कमी
वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है। पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 3 मई के समय देश में 17.13 फीसदी सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17 फीसदी रह गई है। पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 84,683 की कमी आने से अब 27,20,716 मरीज हैं। संक्रमण के कुल मामलों के 10.17 फीसदी मरीज उपचाराधीन हैं। कुल 71.62 फीसदी उपचाराधीन मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा में हैं।
कोरोना मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत
इसके अलावा देश में अब तक 2,37,28,011 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.70 प्रतिशत है, जो 3 मई तक रिकवरी दर 81.7 फीसदी थी। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
कोरोना जांच जारी
कोरोना संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। ये मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 23 मई तक कुल 33,05,36,064 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 19,28,127 नमूनों की जांच रविवार (23 मई) को की गई।