Posted Date
नारायणपुर, 23 मई । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी द्वारा ओरछा और धनोरा थाना से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग के दौरान ग्राम रायनार में दबिश देकर संदेही आरोपी केसा राम पोयाम पिता कुमा राम, आयतु पोयाम पिता हिड़मा, मानकू राम दुग्गा, गोमे पोयाम, दशमन पोयाम, पूरन पोयाम, बोलो मण्डावी, सुखराम पोयाम सभी नुलवट्टी जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार जनमिलिशिया सदस्य ओरछा पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना तथा नक्सलियों के सहयोग करने में शामिल रहे हैं। धनोरा थाना में कार्यवाही उपरांत शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड़ पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
Share On WhatsApp