सारंगढ़ पुलिस नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कर रही कड़ाई, दर्ज किये जा रहे एफआईआर
सारंगढ़। पुलिस द्वारा नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन के अनुरूप थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक गौरीशंकर दुबे द्वारा थाने के विवेचकों को अपने-अपने बीट में उल्लंघन करने वालों पर सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जुर्माने की कार्यवाही कर समझाइश दी जा रही है बावजूद इसके लोग संक्रमण को नजर अंदाज किये जा रहे थे ,जिस पर आज प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव द्वारा पेट्रालिंग दौरान उनके बीट के 1- ग्राम घौठला छोटे स्थित ज्योति लाल पिता परदेसी निषाद उम्र 30 वर्ष के किराना दुकान 2- ग्राम धुता में तुलेश्वर निषाद पिता शोभाराम निषाद उम्र 41 वर्ष की किराना दुकान 3- ग्राम जसरा में पंचराम पिता छेदु निषाद उम्र 55 वर्ष की चाय नाश्ता के होटल 4- ग्राम जसरा में शुरज जनरल स्टोर्स के मालिक मन्नु चन्द्रा पिता गुहाराम चन्द्रा उम्र 33 वर्ष एवं 5- ग्राम जसरा में ही नारायण जनरल स्टोर्स के मालिक लक्ष्मी प्रसाद चन्द्रा पिता गनपत लाल चन्द्रा उम्र 40 वर्ष को सम्पूर्ण लॉकडाउन के दिन नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलकर दुकान से लोगों को सामान बिक्री किया जा रहा था तथा एक होटल में लोगों को बिठाकर चाय नाश्ता कराया जा रहा था। इन पांचों व्यक्तियों पर थाना सारंगढ़ में धारा 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सारंगढ़ के साथ ही अन्य थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज कर रही है।