Posted Date
कोसीर। थाना कोसीर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा-अ का वर्तमान सरपंच पुनीराम जाटवर द्वारा गांव का सफेद कुमार साहू उम्र 35 साल उसके पिता रामलाल साहू उम्र करीब 70 वर्ष की फावडे से सिर पर मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दिनांक 22-05-21 को दर्ज कराया है, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोसीर में अप.क्र. 98/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
रिपोर्टकर्ता बताया कि गांव के सफेद साहू की पत्नि राधिका घर आकर बताई कि इसका पति सफेद साहू को उसका ससुर घर का चावल बेचने की बात को लेकर डांट फटकार किया था जिसे लेकर दिनांक 22.05.2021 के रात्रि सफेद साहू गुस्से में आकर अपने पिता के सिर में फावडा से मारकर उसकी हत्या कर दिया। कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय द्वारा की सूचना मिलने पर घटनास्थल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Share On WhatsApp