छत्तीसगढ़

21-May-2021 6:28:08 pm
Posted Date

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा आग बुझाने में जुटी

रायपुर, 21 मई । भनपुरी स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सुचना पर फायर ब्रिगेड की 06 से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुटी हुई है। घटना शाम 04 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। 
मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थानाक्षेत्र में शुक्रवार को भनपुरी स्थित कोलबिंया पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम एवं फायर ब्रिगेड की 06 से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने की वजह से एक एक टैंकर में विस्फोट हो गया है जिसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में विस्फोट होने की आवाज फैक्ट्री से आती रही। आग इतना भीषण था कि आग की लपटे काफी उॅची उठने लगी इस वजह से आसमान में दुर से ही काल धुआं का गुब्बार दिखा दे रहा था। जिसे देखकर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर वीडियों बनाने लगे। जिन्हें पुलिस  ने फैक्ट्री के आस-पास से दुर हटाया। वहीं दमकलकर्मी मौके पर आग को बुझाने के लिये  चाररों ओर से पानी के बौछारे कर रहे है। आयल फैक्ट्री से आग लगने के बाद केमिकल बहकर सडक़ तक आ गया। आग लगने की वजह से अभी तक कोई जान-माल का नुकसान होने की सुचना नही मिली है व आग  कैसे लगा यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।  आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। 

Share On WhatsApp